Skip to content Skip to footer

About Bhagwan Shri

हरि ॐ०।
भगवन की जय हो...।

विदित हो कि यह डिजिटल मंच ‘तपस्या निधि. कॉम’भगवन श्री’ के समस्त भक्तों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है जो भगवन के आदर्शों, उनकी शिक्षाओं, उपदेशों तथा समस्त आध्यात्मिक व सांसारिक पक्षों पर उनके विचारों को संकलित कर समस्त जनों के मार्गदर्शन कल्याण हेतु उपलब्ध कराने का प्रयास है।

इसके अलावा ‘भगवन श्री’ के सांसारिक जीवन से तपस्वी जीवन की संपूर्ण यात्रा से जुड़े वृत्तांतों व छाया चित्रों का सुंदर संकलन भी भगवन के प्रिय भक्तों द्वारा किया गया है।

यह डिजिटल माध्यम आप सभी को एक साझा मंच प्रदान करने का प्रयास भी है जिससे आप सब ‘भगवन श्री’ हेतु अपनी भावनाओं व विचारों को मूर्त रूप दे सकने में सक्षम हो सकें। साथ ही साथ इस मंच ने ‘भगवन’ के समस्त भक्तों ।

शिष्यों को परस्पर जोड़कर एक सुंदर कुटुंब का भी निर्माण किया है जो भगवन की प्रदत्त कर शिक्षाओं व आदर्शों को आत्मसात् कर समाज व राष्ट्र की नैतिक, आध्यात्मिक व सामाजिक- आर्थिक उन्नति हेतु समर्पित हैं, जैसा कि वे सदैव चाहते थे….।

समस्तसं मंगलानि भवन्तु….।

आदि शक्ति हो माई….।