Our Objective
हमारी इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य है ‘भगवन श्री’ के जीवन से जुड़ी संपूर्ण स्मृतियों, उपदेशों, वृत्तांतों, शिक्षाओं आदि को संकलित कर इस मच पर उपलब्ध कराना ताकि वह सर्व जनों हेतु सुलभ हो ।
इसके अलावा ‘तपस्या निधि कॉम’ एक ऐसा धागा भी है जिसने भगवन के देश विदेश में उपस्थित शिष्यों रूपी मोतियों को एक साथ सुंदर माले के रूप में पिरोया है।
इस मच के माध्यम से हम सबका सामूहिक उद्देश्य है कि ‘भगवन श्री’ ने ज्ञान व प्रेम के जिस प्रकाश से हमारी आत्मिक उन्नति व आत्मज्ञान के पृथ को आलोकित किया उसे हम भक्त संपूर्ण जगत में फैलाएँ तथा भगवन के “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।” के स्वप्न को साकार करें ।
आदि शक्ति हो दुर्गा ।।