Skip to content Skip to footer

Our Values

भक्ति व प्रेम – हम विश्वास करते हैं कि सच्ची भक्ति ही आध्यात्मिक साधना का आधार है तथा ‘प्रेम’ भक्ति का मूल अतः इस आत्मिक उन्नति के पथ पर हमारे प्राथमिक मूल्य हैं ‘सच्ची फाक्ति’ व ‘अथाह प्रेम’।

त्याग व समर्पण – हमार आराध्य ‘भगवन श्री’ प्रत्यक्षतः त्याग व समर्पण की प्रतिमूर्ति रहे अतः उनके शिष्यों के रूप में हमारा भी यह प्रयास है कि सांसारिक भौतिकताओं यथा-लोम, क्रोध, घृणा आदि का त्याग कर ईश्वर के प्रति पूर्णतः समर्पित रहें।

सत्त्चाई व ईमानदारी – भगवन की अपने शिष्यों से सदैव यह आकांक्षा थी कि हम अपने जीवन के प्रत्येक पक्ष में सच्चाई व ईमानदारी को प्राथमिकता दें ताकि हम एक दिव्य व सद्‌गुण-युक्त जीवन जी सकें।

करुणा व परोपकार – करुणा अथवा दया ही एक मानव के मानव होने हेतु अनिवार्य गुण है। भगवन के भक्तों के रूप में हम सब सभी प्राणियों के प्रति दया की भावना रखें तथा आवश्यकतानुसार उनकी सहायता हेतु तत्पर रहें जिससे हम निश्चित ही सच्चे आनंद और शांति की ओर अग्रसर होंगे तथा संसार को थोड़ा और बेहतर बना पाएंगे।