Our Vision
हमारा विश्वास है कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर एक दिव्य आत्मा वास करती है और व्यक्ति अपनी आत्मिक उन्नति व आत्मज्ञान की इच्छा रखता है । किंतु इस महान लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यकता होती है एक प्रेरक शक्ति की एक गुरु की जो हमें इस पथ पर चलने की शक्ति व साहस प्रदान करें। ‘भगवन श्री’ के रूप में हम सभी भक्तों को ऐसे महान गुरु का व संरक्षण प्राप हुआ तथा हम सब कृतार्थ हुए।
हम चाहते हैं कि हमारी इस वेबसाइट आने वाले सभी भक्त आध्यात्मिक पथ दृढ कदम रखें और जीवन को एक पवित्र उद्देश्य से जीना अनुभव करें।
हम सभी एक परिवार रूप में सभी की आत्मिक उन्नति की इस यात्रा में साथ चलें तथा एक-दूसरे को बल व साहस प्रदान करें यही कामना है।
भगवन की जय हो ।