
TEACHINGS, LIFE STORIES

हरि ॐ०। भगवन की जय हो...।
विदित हो कि यह डिजिटल मंच ‘tapasyanidhi.com’ ‘भगवन श्री’ के समस्त भक्तों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है जो भगवन के आदर्शों, उनकी शिक्षाओं, उपदेशों तथा समस्त आध्यात्मिक व सांसारिक पक्षों पर उनके विचारों को संकलित कर समस्त जनों के मार्गदर्शन कल्याण हेतु उपलब्ध कराने का प्रयास है। इसके अलावा ‘भगवन श्री’ के सांसारिक जीवन से तपस्वी जीवन की संपूर्ण यात्रा से जुड़े वृत्तांतों व छाया चित्रों का सुंदर संकलन भी भगवन के प्रिय भक्तों द्वारा किया गया है।
यह डिजिटल माध्यम आप सभी को एक साझा मंच प्रदान करने का प्रयास भी है जिससे आप सब ‘भगवन श्री’ हेतु अपनी भावनाओं व विचारों को मूर्त रूप दे सकने में सक्षम हो सकें।
Be a Part of Bhagwan Shri's Divine Family
the wisdom blog
Find valuable information and inspiration in our stories
Contact UsHave questions?